Katihar Firing: 'नीतीश कुमार का सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं', कटिहार फायरिंग पर बोले विजय सिन्हा - Bihar News
कटिहार:बिहार के कटिहार में पुलिस की फायरिंग मामले में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार सहित पूरे बिहार सरकार को निरंकुश बताया. कटिहार सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नीतीश सरकार निरंकुश हो गयी है. यह घटना बहुत ही दुःखद हैं. उन्होंने बताया कि बिजली मामले को लेकर सदन में भी कई बार मामला उठा है. प्रशासनिक तंत्र बिल्कुल अराजकता का शिकार हो चुका है. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. घटना की तीखी भत्सयना करते हुए पूरे मामले की जाच की माग की. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि कटिहार के बारसोई में बिजली आपूर्ति की माग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.