Bihar Politics: 'डीजीपी ने बिहार छोड़ दिया'- राज्य की विधि व्यवस्था पर सम्राट चौधरी का हमला - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
पटना: बिहार की विधि व्यवस्था पर भाजपा लगातार सवाल उठा रही है. महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने के बाद भाजपा ने विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के डीजीपी ने बिहार छोड़ दिया है. विधि व्यवस्था की स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सकता है. सरकार उन्हें काम करने नहीं दे रही है, ऐसे में उन्होंने बिहार छोड़ दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि डीजीपी ने तो बिहार छोड़ दिया है मुख्यमंत्री कब बिहार छोड़ेंगे उन्हें यह बताना चाहिए. सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से मेमोरी लॉस सीएम बताया. उन्होंने कहा कि सीएम को कुछ भी याद नहीं रहता है. यहां बता दें कि बिहार के डीजीपी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार वह सहजता पूर्वक कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते बिहार छोड़ना चाहते हैं. इसी मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार की विधि व्यवस्था पर हमला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया है.