बिहार

bihar

छठ घाट पर लौंडा नाच

ETV Bharat / videos

chaiti chhath 2023:- छठ घाट पर लौंडा नाच, मन्नत पूरी होने पर व्रती धूमधाम से करते हैं अनुष्ठान - patna news

By

Published : Mar 28, 2023, 1:39 PM IST

पटनाःलोक आस्था के महापर्व का चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो गया है. चैती छठ ग्रामीण परिवेश के लिए महत्वपूर्ण माना गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. ग्रामीण परंपरा के अनुसार किसी भी परिवार की मांगी हुई मन्नत पूरी होती है तो वह लौंडा नाच और मुंडन करवाते हैं. छठ महापर्व पर किसी परिवार के मन की मुराद अगर पूरी होती है तो वह घाट पर पहुंचकर गाजे-बाजे के साथ लौंडा नाच करवाते है और मुंडन करवाने की पुरानी रीति रिवाज रही है. ऐसे में मणिचक सूर्य मंदिर धाम पर कई जगहों पर लौंडा नाच देखा गया. मणिचक सुर्य मंदिर तालाब धाम पर मन्नत को पूरा करने के लिए आए हुए बड़ा गांव के सूरज देव प्रसाद ने बताया कि पिछले साल बच्चों के लिए मांगी गई मन्नत पूरी हुई है, परिवारों ने लौंडा नाच करवाया और अपने बच्चों का मुंडन करवा रहे हैं. इस दौरान घाट पर लौंडा नाच आकर्षण का केंद्र रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details