बिहार

bihar

बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

ETV Bharat / videos

Bihar Vidhan Sabha Gherao : बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर और नीरज बबलू पर चटकी लाठी, देखें VIDEO - विधानसभा घेराव

By

Published : Jul 13, 2023, 4:15 PM IST

पटना : बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव किया. हालांकि विधानसभा पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं को पुलिस डांक बंगला चौराहे पर रोक लिया. समझाने के बावजूद जब कार्यकर्ता आगे बढ़ने की जिद पर अड़ गए तब पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर पीछे धकेलने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ गया. पुलिस ने भी उग्र रुख अख्तियार करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही सभी कार्यकर्ता इधर-उधर भागते फिरे. कई कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज के चलते सिर पर चोट लग गई. ऐसे कार्यकर्ताओं का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ. एक कार्यकर्ता की लाठीचार्ज के चलते मौत हो गई. सांसद हो या विधायक सभी पर पुलिस ने लाठी बरसाई. पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि लगातार उन लोगों को रोकने का प्रयास किया जा रहा था। नहीं मानने के बाद बल प्रयोग किया गया है वही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं साथ-साथ वाटर कैनन चलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details