नगर निकाय चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने लगाया दमखम, शाम 5 बजे से थम जाएगा प्रचार प्रसार - पटना में नगर निकाय चुनाव प्रचार
राजधानी पटना में नगर निकाय चुनाव को लेकर अब दो दिन शेष रह गए हैं. नगर सरकार में अपनी जगह बनाने के लिए चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है. शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार थम जाएगा. 28 दिसंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशी भी आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन होने के कारण पूरी ताकत झोंक कर सैकड़ों लोगों के साथ चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. वह दावा भी कर रहे हैं कि पढ़े-लिखे और शिक्षित होने के कारण लोग इस बार उन्हें मौका देगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST