Vat Savitri Vrat 2023: पटना सिटी में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए की वट सावित्री की पूजा
पटना:राजधानी पटना में अखंड सौभाग्यवती होने के लिए सभी सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष का पूजन (Vat Savitri Vrat In Patna) कर कच्चे धागे के साथ परिक्रमा करते हुए मंगल कामना की. पटना सिटी में आज सभी सुहागिन महिलायें अखंड सौभाग्यवती होने एवं पति के लंबी आयु के लिए आज के दिन वट वृक्ष की पूजा करती है. इसके लिए महिलाएं सुबह से उपवास रहकर वट वृक्ष में फेरी लगाकर कच्चे धागे को बांधती हैं. महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है. पटना सिटी के मालसलामी घाट इलाके में हजारों की संख्या में महिलायें वट वृक्ष की पूजा करने के लिए पहुंची. बताया जाता है पतिव्रता स्त्री सावित्री ने अपने पति की प्राण हरने करने आये यमराज से जिद्द कर वट वृक्ष के निचे ही अपने पति के प्राण वापस लौटा ली थी. उसी पौराणिक कथाओं पर आज भी महिलाए व्रत कर वट वृक्ष की पूजा करती हैं और अपने पति के सुहाग को दीर्घायु रखने की कामना करती हैं.