रोहतास में लंगूर का आतंक, VIDEO में देखिये कैसे वन विभाग ने पकड़ा
Published : Nov 24, 2023, 1:48 PM IST
रोहतासःबिहार के रोहतास में दो दिनों से एक लंगूर ने आतंक मचा रखा था. लोग दहशत में थे क्योंकि इसने करीब 20 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था और तीन लोगों को मामूली रूप से दांत गड़ा दिया. ग्रामीणों की माने तो 2 दिनों से लंगूर की दहशत इतनी रही कि लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया. बताया जाता है कि घायलों में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी शामिल हैं. ग्रामीण बताते हैं कि अचानक से लंगूर किसी भी गली में घुस जाता था और कई लोगों को जख्मी कर कर निकल जाता था. इसके बाद परेशान लोगों ने लंगूर के आतंक की सूचना वन अधिकारी अमित कुमार को दी. वह अपनी टीम के साथ रेस्क्यू करने पहुंचे और 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लंगूर को पकड़ा गया, जिसे टीम पिंजड़े में बंद कर वन विभाग कार्यालय ले गई. बताया जाता है कि घायलों में मुख्य रूप से मंटू कुमार तिलौथू ,आसिफ कुरेशी सरिया, फसी अहमद सरिया, राजेंद्र राम, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार,अरविंद कुमार, सविता ,सत्येंद्र कुमार समेत 22 लोग शामिल है. जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया सभी को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं. लंगूर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. दो दिनों से लंगूर का आतंक को देखते हुए जिला वन पदाधिकारी रोहतास मनीष वर्मा ने एडवाइजरी भी जारी की है. इधर लंगूर के पकड़े जाने के बाद जिला वन पदाधिकारी ने फॉरेस्ट विभाग की टीम को बधाई दी है और भविष्य में भी ऐसे काम करने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंःरोहतास में टिड्डी गैंग के आतंक से सहमे किसान, खेतो में दे रहे हैं पहरा