लखीसरायः आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों की कविता सुन ताली बजाने लगे डीएम - गढ़ी विशनपुर पंचायत की योजनाओं का निरीक्षण
बिहार के लखीसराय जिले के डीएम संजय कुमार सिंह आज बुधवार को जिले से सटे गढ़ी विशनपुर पंचायत पहुंचकर पंचायत की योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. जिला अधिकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. फिर आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों से जानकारी ली. बच्चों ने डीएम को कविता सुनाई. ग्रामीण ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी, बिजली समस्या, अस्पताल में हो रही असुविधा की शिकायत की. जिला अधिकारी ने अबतक कुल 48 पंचायतों का जायजा लिया है. जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर घर नल जल, सड़क, स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, जीविका का जायजा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST