बिहार

bihar

vande bharat

ETV Bharat / videos

रांची रेलवे स्टेशन से पटना जंक्शन 6 घंटा 32 मिनट में पहुंची वंदे भारत ट्रेन - वंदे भारत एक्सप्रेस

By

Published : Jun 27, 2023, 11:13 PM IST

पटना :रांची रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया. रांची रेलवे स्टेशन से उद्घाटन के साथ 10:53 में वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई और शाम 5:40 बजे पटना जंक्शन पहुंची. उद्घाटन दिन होने के कारण रांची रेलवे स्टेशन के साथ साथ सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची. पटना जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ,विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, पटना मेयर सीता साहू मौजूद रही. पत्रकारों से बातचीत के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह ट्रेन देश की है और इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन होने के कारण रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा. साथ ही साथ सुख सुविधाओं के अलावा रेल यात्रियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन किसी पॉलिटिकल पार्टी का विशेष नहीं है बल्कि यह पूरे भारतवर्ष के लोगों के लिए है. इसमें तमाम भारत के लोग ही सफर करेंगे. बता दें कि कल 28 जून से प्रतिदिन पटना से सुबह 7:00 बजे वंदे भारत ट्रेन रांची के लिए रवाना होगी. जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों में उत्साह देखने को मिली. रेलयात्री ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details