बिहार

bihar

पटना में बिहार दिवस पर कवि सम्मेलन

ETV Bharat / videos

Bihar Diwas 2023: रविंद्र भवन में कवियों ने दर्शकों को खूब झुमाया, बिहार दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित - पटना में शंभू शिखर टीम का कवि सम्मेलन

By

Published : Mar 22, 2023, 10:08 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बिहार दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में हुआ. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. उसके अलावा पटना के रविंद्र भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के कवियों ने कविता पाठ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पटना के दर्शक भी जुटे हुए थे. मुख्य रूप से रविंद्र भवन में आयोजित कवि सम्मेलन में शंभू शिखर की टीम ने शिरकत की और दर्शकों की तालियां बटोरी. शंभू शिखर की टीम में उत्तर प्रदेश की रहने वाली पद्मिनी शर्मा ने दर्शकों को खूब झुमाया. साथ ही उत्तर प्रदेश के कमल आग्नेय, बिहार के चंदन द्विवेदी सहित कई कवियों ने कविता पाठ किया. इस दौरान राजधानी पटना के दर्शकों ने ताली बजाकर काव्य पाठ करने वाली कवि और कवियत्री का हौसला अफजाई करते नजर आए.  रविंद्र भवन में मौजूद दर्शकों को पद्मिनी शर्मा के कविताओं ने पुरजोर ताली बजाने पर मजबूर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details