जहां चपरासी थे, वहीं बने सहायक प्रोफेसर.. मिलिए भागलपुर के कमल किशोर मंडल से - बतौर चपरासी हुए थे बहाल अब बने असिस्टेंट प्रोफेसर
भागलपुरः लोग अक्सर अपनी नाकामयाबी की वजह किस्मत या खुद को बताते हैं. किस्मत और बुरी परिस्थिति से गुजरने के बाद भी लोगों के बीच अपनी पहचान बना लेना ही सच्ची सफलता है. ऐसा ही एक उदाहरण बनकर आज सामने आए हैं बिहार के भागलपुर जिले के कमल किशोर मंडल (Success Story Of Kamal Kishor Mandal). भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के अम्बेडकर विचार विभाग (Bhagalpur Tilkamanji University) में चपरासी और देर रात पहरेदारी का काम करने वाले कर्मचारी कमल किशोर मंडल का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर (Bhagalpur Man Appointed Assistant Professor) के पद पर हुआ हैं. हांलाकि इस पद पर अभी इनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST