Banka News: बांका में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलशयात्रा
बांकाःबिहार के बांका में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई. शनिवार से सातपट्टी रामचुआ में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत हो गई है. इसके पहले भव्य तरीके से कलशयात्रा निकाली गई. सुबह से ही श्रद्धालूओं का जत्था ढोल-नगाड़े के साथ तिलडीहा मन्दिर पहुंचे. विधि-विधान के साथ मंदिर परिसर के चंद्रकूप से जल भरा गया. कलशयात्रा के आगे युवाओं की टोली डीजे की भक्ति धून पर थिरक रहे थे. राधा-कृष्ण, सीता-राम, हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. कलशयात्रा हरिवंशपुर, तिलडीहा, गोयड़ा होते हुए कथास्थल पर पहुंचे. पंडित नगद झा, आचार्य राजीव कुमार के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित की गई. शाम में परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोजाना शाम को प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिला पुरुषों भी भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम के समिति के सभी सदस्यों की ओर पूरी तैयारी की गई थी. भागवत कथा से इलाका भक्तिमय हो गया.