Diwali 2023: अररिया में धूमधाम से मां काली की पूजा, खड़गेश्वरी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो.. - Etv Bharat Bihar
Published : Nov 12, 2023, 10:31 PM IST
अररियाः बिहार के अररिया में दिवाली धूमधाम से मनायी गई. दिवाली की रात से ही मां काली पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. अररिया का ऐतिहासिक मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मां काली को भव्य रूप से सजाया गया है. इस मौके पर लोग परिवार के साथ पहुंचकर मां काली के दर्शन कर रहे हैं. अररिया ही नहीं आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु काली मंदिर पहुंचे हैं. अररिया जिला के लोगों के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र है. दिवाली की रात भव्य काली पूजा और महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है. इस मौके पर काली मंदिर के साथ-साथ आसपास के तकरीबन एक किलोमीटर तक भव्य रूप से रंगबिरंगी लाइट से सजाया गया है. इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए अररिया ही नहीं बल्कि दूसरे जिले से भी लोग पहुंचे हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अविनाश आनंद ने बताया कि इस काली मंदिर में लोगों की बड़ी आस्था है. यहां मांगी हर मुराद पूरी होती है. आज के दिन विशेष रूप से लोग यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं. मां काली के साधक सरोजानंद उर्फ नानू बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. काली पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है.