Kaimur News : आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल, हाथों में मेहंदी लगा कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - Kaimur News
कैमूर : बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी कर्मी का दर्जा व समान वेतन की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज 30वें दिन भी जारी रही, इस दौरान आशाकर्मियों ने केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ हाथों में सावन की मेहंदी रचा कर नारेबाजी की. सभी आशा कर्मियों ने अपने-अपने हाथों में लाल मेहंदी से नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, नीतीश मुर्दाबाद तेजस्वी मुर्दाबाद नाम रचाकर इनके विरोध में नारेबाजी की. बता दें कि आशा कर्मियों ने दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तबतक हम आशा कर्मियों का हड़ताल जारी रहेगा. हम लोगों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने तथा 10 हजार मासिक वेतन तथा पेंशन योजना बहाल करने के साथ नौ सूत्री मांगों को पूरा किया गया और आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हड़ताल पर जाने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है, क्योंकि सरकार हमारी मांगों पर अब तक चुप्पी साधे हुए है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश को नींद से जगाना चाहते हैं, क्योंकि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो ऐसे सरकार को उखाड़ फेकेंगे, नहीं तो हमारी मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करे, नहीं तो हम लोगों को 6 महीने भी हड़ताल पर रहना होगा तो हड़ताल पर रहेंगे.