Bihar Politics: 'देश की जनता को कब तक झूठ बताते रहेंगे पीएम', JDU प्रवक्ता नीरज कुमार - Bihar News
पटनाःस्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में JDU ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बताया. पटना में बुधवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और सुश्री अनुप्रिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी के लाल किले से हुए संबोधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. साफ-साफ कहा कि अभी भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में देश की जनता के सामने झूठ परोस रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है कि आखिर इन 9 साल में देश में विकास क्यों नहीं हुआ. आम जनता के हित के लेकर जो कार्यों का वादा पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था, वह अभी तक क्यों नहीं पूरा हुआ. देश में लगातार बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. युवाओं को रोजगार देने का वायदा नरेंद्र मोदी ने किया था, वह पूरा क्यों नहीं हुआ?