Bihar Hooch Tragedy: 'दोषियों पर कार्रवाई कर रही है सरकार, बिहार की जगह UP पर ध्यान दें सुशील मोदी'- JDU का पलटवार - Bihar News
पटनाः बिहार के पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब मौत मामले में एक बार फिर से विपक्ष सरकार को घेरा जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की है. संजय जयसवाल ने कहा है कि पुलिस माफिया गठजोड़ के कारण लोगों की मौत हो रही है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी समीक्षा करने की मांग की है. जहरीली शराब से मौत मामले में विपक्ष के नेताओं के बयान पर जदयू प्रवक्ता राहुल शर्मा ने पलटवार किया. कहा कि कोई परिवार नहीं चाहेगा कि उसका बेटा शराबी हो. इसे रोकने के लिए सरकार के तरफ से कई तरह के उपाय किए गए हैं. जहरीली शराब से मौत का मामला दुखद है. सरकार पूरे मामले की जांच पड़ताल करवा रही है. सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश की घटना दिखाई नहीं देती है. उन्हें तो उत्तर प्रदेश चले जाना चाहिए जहां तीन अपराधियों ने पूरे प्रदेश में 144 लगाने के लिए मजबूर कर दिया है.