Bihar Politics : बिहार की तुलना पाकिस्तान से करने पर भड़की JDU, कहा- 'नित्यानंद राय ने बिहार को कलंकित किया' - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
पटना : बीजेपी नेताओं की ओर से बिहार की कानून व्यवस्था की तुलना पाकिस्तान से किए जाने पर जदयू के तरफ से बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा गया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित बीजेपी के दूसरे नेताओं ने पाकिस्तान के राजनीति के एजेंट के रूप में लोकतंत्र की भूमि बिहार को कलंकित किया है. इनको तुलना भी करना था तो मध्य प्रदेश, दिल्ली से करते. नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों से करते, लेकिन पाकिस्तान जो हमारा सामरिक दुश्मन है, उससे हमारी तुलना कर रहे हैं. वो भी ये कह दिया कि लॉ एंड ऑर्डर में बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर है. वहीं, पटना लाठीचार्ज के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से डीएम एसपी को विशेषधिकार हनन मामले में बुलाए जाने के सवाल पर नीरज ने कहा की जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजनीतिक डाकिया हो गये हैं उन्होंने ही उन लोगों को बयान दिया है. यदि कुछ करना होगा तो लोकसभा सचिवालय बुलाएगा, उसका जवाब दिया जाएगा.