Saran News: विधानसभा के चुनाव को लेकर सारण में तैयारी, JDU की नई कार्यकारिणी गठित - सारण जेडीयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू
छपरा: बिहार के सारण में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने आगामी चुनाव को लेकर अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. किस प्रकार जेडीयू मजबूत हो इसके लिए समाज के सभी तबकों को लेकर जेडीयू चल रही है और उसके कार्यकारिणी में सभी वर्गों को बराबर की हिस्सेदारी मिल रही है. सारण में भी जेडीयू ने पार्टी का विस्तार किया है और नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया है. इस बात की जानकारी सारण जेडीयू के जिला अध्यक्ष अफताब आलम राजू ने दी है. अल्ताफ आलम 'राजू' ने छपरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला कमेटी की सूची जारी की. जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाज के हर एक वर्ग को जिला कमेटी में भागीदारी दी है. यह कमेटी 2024 में लोकसभा चुनाव एवं 2025 में विधानसभा का चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बनाई गई है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के सूची अनुमोदन के बाद जिलाध्यक्ष ने जारी की है. जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अनुसार जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष 20, जिला महासचिव 36, सचिव 43, प्रवक्ता 1, कोषाध्यक्ष 1, कार्यालय प्रभारी 1, सोशल मीडिया प्रभारी 1, कार्यकारिणी सदस्य 8, विशेष आमंत्रित सदस्य 20 बनाये गए हैं.