Chhapra Hooch Tragedy: 'बिहार Vs गुजरात' में शराबबंदी से मौत की तुलना, JDU बोली- PM दें इस्तीफा - पीएम नरेंद्र मोदी
Chhapra Hooch Tragedy Case को लेकर जेडीयू बीजेपी पर हमलावर है. जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए गुजरात में जहरीली शराब से मौत के आंकड़े के साथ कहा कि गुजरात के मुद्दे पर बीजेपी क्यों शांत हो जाती है. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगना चाहिए. छपरा में जहरीली शराब से मौत पर ही क्योंं बीजेपी हंगामा कर रही है. उनका मकसद सिर्फ सदन की कार्यवाही को नहीं चलने देना है. मोरबी पुल हादसे में भी 200 लोग मारे गए किसी ने पीएम से इस्तीफा मांगा? वीडियो में देखें जेडीयू एमएलसी ने और क्या कहा..?
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST