Patna News: ललन सिंह का अरविंद केजरीवाल को समर्थन, कहा- लोकतंत्र को स्थापित के लिए घूमेंगे नहीं, जरूर घूमेंगे - बिहार न्यूज
पटना:केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश (Ordinance Against Delhi Government) लाने को लेकर अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) विपक्ष के नेताओं से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली दौरे में केजरीवाल से मिलकर समर्थन देने की बात कही थी. अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी खुलकर अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है और कहा अरविंद केजरीवाल घूमेंगे नहीं, दिल्ली के साथ अन्याय हुआ है. केंद्र सरकार ने संविधान पीठ के निर्णय को बदला है. अरविंद केजरीवाल लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए घूमेंगे और घूमना ही चाहिए. ललन सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास बनाते हैं. कोई अपना आवास बनाया है क्या. प्राइवेट प्रॉपर्टी बनाया है क्या. जब मुख्यमंत्री आवास अरविंद केजरीवाल ने बनाया है तो उसका लेफ्टिनेंट गवर्नर जांच करेंगे. लेकिन नए संसद भवन पर इतना खर्च हुआ उसकी कोई जांच नहीं करेगा. इसलिए कि इस देश के कानून के जो रक्षक हैं, एकमात्र रक्षक हैं. वही बनवा रहे हैं तो जो वो करेंगे सब सही है.