Bihar Politics: 'जेपी नड्डा की तो औकात ही नहीं.. तो सम्राट चौधरी क्या नीतीश कुमार को देखेंगे'.. भगवान सिंह कुशवाहा - ईटीवी भारत न्यूज
बक्सर: बिहार के बक्सर में एक निजी कार्यक्रम के तहत पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बक्सर से सांसद सह केंद्र में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और आरसीपी सिंह पर खूब बरसे. भगवान सिंह कुशवाहा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी जो भौकाल बनाने के लिए पगड़ी बांधते है, न तो बता दे की पगड़ी बांधने से दिमाग की नसे दब जाती है. इसकी वजह से वो बोलना कुछ और चाहते हैं. मगर बोल कुछ और जाते है. वो नीतीश कुमार की औकात देखने लगते है. नीतीश कुमार की औकात सम्राट चौधरी के आका जेपी नड्डा और अमित शाह में भी देखने की औकात नहीं है. फिर ये क्या देखेंगे. बीजेपी ने केवल बोलने के लिए सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष रखा है. उन्होंने आरसीपी सिंह पर भी जमकर निशाना साधा. आरसीपी सिंह क्या हैं? वे नीतीश कुमार के आगे खड़े रहते थे फाइल ले कर.