बिहार

bihar

jawed ali performed in bihar diwas

ETV Bharat / videos

Bihar Diwas 2023: 'तेरी झलक अशर्फी' पर खूब झूमे पटनाइट्स, सिंगर जावेद अली ने बांधा समां - पाश्र्व गायक जावेद अली

By

Published : Mar 23, 2023, 6:46 AM IST

पटनाः बिहार दिवस को लेकर पटना में तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के पहले दिन गांधी मैदान के मुख्य मंच पर बॉलीवुड के पाश्र्व गायक जावेद अली के गीतों पर पटनावासी जमकर थिरके. जावेद अली ने लगभग 2 घंटे से अधिक मंच पर समा बांधा और इस दौरान उन्होंने अपने दर्जनों गानों से बिहार के श्रोताओं को आनंदित किया. तेरी झलक श्रीवल्ली गाने पर कार्यक्रम में मौजूद युवा जावेद अली के सुर से सुर मिलाते नजर आए. जिसके कायल जावेद अली हो गए और उन्होंने बिहार के श्रोताओं के प्रति अपना आभार जताया. कार्यक्रम में जावेद अली ने जोधा अकबर के गाने कहने को जश्ने बहारा है, रॉकस्टार का कुंन फया कुन फया, बंटी बबली का कजरारे कजरारे, एजेंट विनोद का मेरी जा तेरा यूं मुस्कुराना समेत दर्जनों गाने गाए जिस पर पटनावासी जमकर झूमे. जावेद के गानों पर पटनावासी मोबाइल का फ्लैश जला कर दोनों हाथ लहराते हुए नजर आए और जो दृश्य नजर आया बहुत उत्साहवर्धक रहा. जावेद ने अपने गीतों से जमकर समा बांधा और पटना वासियों को आनंदित किया. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी जावेद के कई गानों को कार्यक्रम में सुना और समय की कमी के कारण बीच कार्यक्रम से निकल गए. हालांकि कई मंत्री और सरकार के तमाम आला अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में जावेद को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details