Rohtas News: ROB को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर JAP का जनाक्रोश आंदोलन, रेल अधिकारियों के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी - rohtas news
रोहतासः बिहार के रोहतास में क्षतिग्रस्त रेल ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ता आज सड़क पर उतर गए. कार्यकर्ताओं ने रेल अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. जाप नेता ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुका उसके बावजूद भी रेल अधिकारियों ने इसके वैकल्पिक व्यवस्था की चिंता नहीं की. रेलवे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण हर दिन डेहरी शहर के लोगों को भारी जाम के साथ फैल रहे प्रदूषण से कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने के बाद अनुमण्डल प्रशासन ने रूट को डाइवर्ट करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना पोस्टर के माध्यम से नहीं दी. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्थानीय लोग चिंतित हैं. जाप नेता ने रेल मंत्री पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए यह कहा कि क्या वे अब पुल पूरी तरह से रेलवे ट्रैक पर जा गिरेगा तब उसके निरीक्षण में आएंगे.