Darbhanga में पप्पू यादव का मंत्री मदन सहनी पर हमला, कहा- सरकारी तंत्र का धौंस दिखाकर टॉर्चर किया जाना सही नहीं
दरभंगा:बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार ने 6 जुलाई को बहेड़ा थाना में आवेदन देते हुए राज बाथो रढियाम के मुखिया और उनके साथीयों पर सरकारी विद्यालय के भवन निर्माण करने के एवज में 10 लाख रुपये की रंगदारी और मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुखिया पति बृज किशोर यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं जब इस बात की जानकारी जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव को लगीं तो उन्होंने मंत्री मदन सहनी के बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि गलत निर्माण पर रोक लगाने पर सरकार का धौंस दिखाकर पीड़ित परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है. जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सही नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि एक मंत्री के पुत्र के द्वारा ग्राम पंचायत राज बाथो रढियाम में +2 उच्च विद्यालय का भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है. जब इस बात का विरोध वहां के मुखिया और उनके समर्थकों के द्वारा किया गया तो मंत्री के पुत्र ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और मुखिया के परिवार के सदस्य के खिलाफ थाना में मारपीट और रंगदारी का मामला दर्ज करवाकर मुखिया पति को जेल भेजवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मंत्री का सम्मान करेगा. जरूरी नहीं है कि उसके पूरे परिवार का सम्मान हो. देखें वीडियो..