Rohtas News: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बोले -'माफिया को संरक्षण दे रही सरकार' - रोहतास न्यूज
रोहतासः बिहार के रोहतास में डालमियानगर स्थित झंडा चौक के मैदान में डालमियानगर क्वार्टर बचाओ अभियान यात्रा के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे. डालमियानगर के 1471 क्वार्टरों को पटना उच्च न्ययालय के द्वारा एक महीने के भीतर सभी क्वाटरों को खाली करने का निर्देश आया है. ऐसे में क्वार्टर बचाओ यात्रा के दौरान पप्पू यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डालमियानगर के लोगों के लिए वह तन मन से खड़े हैं. कहा कि इस हक की लड़ाई को वे मजबूती से लड़ेंगे साथ ही केंद्र और राज्य सरकार सहिता भ्रष्टाचार के खिलाफ भी जमकर बोले. उन्होंने कहा कि सरकार माफियों को संरक्षण दे रही है. ऐसे मे जब वे स्वयं सरकार में आएंगे तो सबसे पहले उन माफियाओं पर नकेल कसेंगे जो आमजनता के अधिकार को छीनते हैं. पप्पू यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पेज बनाकर एक मूवमेंट की भी शुरुआत करें. क्योंकि सोशल मीडिया की ताकत भी आज की तारीख में मायने रखती है.