बिहार

bihar

वैशाली के जयप्रकाश बिहारी ने मिट्टी से बनाई चंद्रयान3 का मॉडल

ETV Bharat / videos

Watch Video: चंद्रयान 3 की सफलता से जयप्रकाश बिहारी प्रभावित, मिट्टी से बना दिया शानदार मॉडल - Bihar News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 6:54 PM IST

वैशालीःचंद्रयान 3 की सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है. इसी क्रम में वैशाली के महुआ निवासी जयप्रकाश बिहारी अपनी अद्भुत कलाकृति से लोगों को हतप्रभ कर दिया है. मिट्टी से चंद्रयान 3 का मॉडल बनाया (clay chandrayaan 3) है. महुआ पातेपुर रोड के रहने वाले बांके लाल बिहारी के पुत्र जयप्रकाश बिहारी ने अपने घर पर ही चंद्रयान-3 की सफलता को मूर्त रूप दिया है. चार दिनों की मेहनत के उपरांत उन्होंने चंद्रमा पर पहुंचने वाले चंद्रयान-3 के जैसी ही आकृति वाली चंद्रयान के साथ-साथ पृथ्वी और चंद्रमा का निर्माण किया है. इस विषय में जयप्रकाश बिहारी ने बताया कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने उपलब्धि पाई है. उन्हीं से प्रभावित होकर यह बनाया है. जयप्रकाश बिहारी की सोच निश्चित तौर से काबिले तारीफ है, क्योंकि जिस तरीके से जयप्रकाश बिहारी ने चंद्रयान-3 की सफलता को अपनी कलाकृति से जीवंत किया है, इससे ग्रामीण क्षेत्र के भी आम लोगों को समझने में काफी सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details