Bihar Politics : 'जिन लोगों को हमारी पार्टी ने सिर्फ दिया, उनके जाने से फर्क नहीं पड़ता'.. JDU में टूट पर बोले नीरज कुमार
Published : Sep 27, 2023, 10:40 PM IST
पटना : बिहार में सियासत कब किस करवट बदले कोई कुछ नहीं कह सकता. उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने पार्टी छोड़ दी. इस पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा से जदयू में आए थे. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राजनीतिक जीवन में कुछ नहीं दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें विधान पार्षद बनाया. आज वह फिर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. निश्चित तौर पर उन्हें वहां भी कुछ मिलने वाला नहीं है. वहीं उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सम्राट अशोक को लेकर जिस तरह की राजनीति कर रहे थे और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन छोड़कर वह जनता दल यूनाइटेड में आए थे आज वह भूल गए हैं कि सम्राट अशोक का अपमान करने वाले लोग कौन थे और आज उन्हीं के साथ वह चले गए हैं. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कितना बड़ा कद है. यह देश के अन्य पार्टी के नेता भी जानते हैं और उनको लेकर जो बातें यह लोग कर रहे हैं. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. जनता भी जानती है कि बिहार का विकास किसने किया है और किस तरह से विकास हुआ है.