Nitish Kumar को पशुपति पारस ने दिया NDA में आने का निमंत्रण, JDU बोली- 'हमारे नेता को पाने की चाहत बढ़ी' - केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
Published : Sep 26, 2023, 11:08 PM IST
पटना: बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने उनके एनडीए में आने का निमंत्रण दिया फिर मांझी ने अपनी स्टाइल में नीतीश को बीजेपी के साथ जुड़ने का आमंत्रण दिया लेकिन अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने नीतीश का स्वागत एनडीए खेमे में करना चाह रहे हैं. इस मामले पर जब जेडीयू के प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि पशुपति पारस का भाव है. जेडीयू इस बात से गदगद है कि उसकी पूछ दोनों ओर बढ़ी है. इसे जेडीयू उपलब्धि मानकर चल रही है और कह रही है कि यही हमारे नेता की यूएसपी है. नीतीश भी अक्सर कहते आए हैं कि वो महागठबंधन के साथ हैं और महागठबंधन के साथ रहेंगे. तेजस्वी यादव ने भी कल कहा था कि नीतीश ने साथ आते वक्त वादा किया था. देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-