Saran News: सारण पहुंचे इंडियन आइडल उपविजेता शिवम सिंह, अपनी गीतों से लोगों को खूब झुमाया - Etv Bharat Bihar
सारणः बिहार के लाल व सारण के शिवम सिंह इंडियन आइडियल सीजन 13 उपविजेता रह चुके हैं. शनिवार को शिवम सिंह गृह जिला सारण पहुंचे. सारण पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि वह भोजपुरी गानों में कुछ नया करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार अपने गृह जिले छपरा में बहुत कम आया हूं, लेकिन यहां पर जो लोगों का प्यार मिला है उससे मैं काफी अभिभूत हूं. ने वाले दिनों में छपरा भी मैं आने का प्रयास करूंगा. हालांकि मैं अभी मुंबई शिफ्ट होने का प्रयास कर रहा हूं. शिवम सिंह का स्थानीय लोगों ने सम्मान किया और इस सम्मान प्रतियोगिता में शिवम सिंह ने अपने कई गानों की प्रस्तुति दी. उनके गाए गानों पर लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. बता दें कि शिवम सिंह सारण जिले के नगरा प्रखंड के खैरा काकड़िया गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता डॉ अश्वनी कुमार सिंह बड़ौदा में प्रोफ़ेसर हैं. मां डॉक्टर माधुरी सिंह भी पीएचडी की हुईं है.