बिहार

bihar

क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच

ETV Bharat / videos

क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच, भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं नेपाल के क्रिकेट प्रेमी - भारत और ऑस्ट्रेलिया का मौच

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 4:41 PM IST

बगहा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल महामुकाबला खेला जा रहा है. एक तरफ लोक आस्था का महापर्व तो दूसरी तरफ विश्व कप का महामुकाबला. जहां एक तरफ छठी मैया की भक्ति तो दूसरी तरफ देश के प्रति आस्था और उत्साह. कई छठ घाटों पर प्रोजेक्टर और एलईडी टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण चल रहा है. इधर नेपाल के बीच बेटी रोटी के संबंध को लेकर नेपाली लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग यहां भी जश्न मनाने की तैयारी में हैं. सरहद पार नेपाल के लोग यह कामना कर रहे हैं कि भारत वर्ल्ड कप विजेता बने. हालांकि नेपाल की टीम वर्ल्ड कप से बाहर है लेकिन पड़ोसी देश नेपाल के लोगों की मनोकामना है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीते. भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी इंडियन टीम की जीत को लेकर हवन पूजन में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ नेपाल के लोगों में भी क्रिकेट मैच का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है. उनका कहना है कि भारतीय टीम यदि जीतती है तो मिठाइयां बांटी जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details