बिहार

bihar

सिवान में होमगार्ड के जवान ने किया हंगामा

ETV Bharat / videos

Siwan News: होमगार्ड जवान ने काटा बवाल, जिला समादेष्टा कार्यालय के कर्मियों पर लगाया घूस मांगने का आरोप - ETV Bharat News

By

Published : May 6, 2023, 4:52 PM IST

सीवान: बिहार के सिवान में जिला समादेष्टा कार्यालय के बाहर एक होमगार्ड जवान ने अपने ही विभाग के कुछ लोगों पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. उसने नहीं कार्यालय में कई बार जवानों से रुपया लेकर ड्यूटी पर भेजने का आरोप लगाया. गुरुवार कि संध्या जिला समादेष्टा कार्यालय में एक होमगार्ड जवान अचानक सभी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगा और वह हंगामा करते हुए कार्यालय के गेट तक पहुंच गया. वहां उसने गेट पर ही बीस हजार रुपया लेकर उम्र घटाने की बात कही. होमगार्ड जवान ने जिला समादेष्टा कार्यालय में तैनात दिनेश, गुड्डू और अली हसन पर बीस हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि यदि आप बीस हजार देते हैं तो आपकी उम्र एक वर्ष कम कर दी जाएगी. जवान का कहना है कि मैं 2024 के अंत में रिटायर होने वाला हूं. जब मैं ड्यूटी के लिए यहां आया तो मुझसे 20 हजार रुपया मांगा गया और कहा गया कि तब आपकी एक साल उम्र कम कर देंगे और एक साल और आप ड्यूटी कर सकेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details