बिहार

bihar

मसौढ़ी में होली मिलन और महामूर्ख सम्मेलन

ETV Bharat / videos

Holi 2023: मसौढ़ी में महामूर्ख सम्मेलन में विधायक बनी महामूर्ख शिरोमणि, SDM बने मूर्खाधिराज - ETV Bharat News

By

Published : Mar 4, 2023, 10:30 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी गांधी मैदान में महामूर्ख सम्मेलन से होली मिलन समारोह (Holi Milan and Mahamurkh Sammelan in Masaurhi ) का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अरफराज ने की. मौके पर पहुंची मसौढी विधायक रेखा देवी को महामूर्ख शिरोमणि से नवाजा गया. इसके साथ ही एएसपी शुभम आर्य को मूर्खधिराज, एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और डीसीएलआर अमित पटेल को मूर्खधिराज, प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन को महामूर्ख के नवाजा गया. यहां पर विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए हुए हजारों की संख्या में सबने रंग अबीर गुलाल होली के गीतों से पूरा माहौल जम गया. विधायक रेखा देवी ने होली पर्व को लेकर सभी मसौढी वासियों को शुभकामना देते हुए होली पर एहतियात बरतने की अपील की. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details