बिहार

bihar

पटना में पत्रकारों का होली मिलन समारोह

ETV Bharat / videos

Holi 2023: राजधानी पटना में पत्रकारों का होली मिलन समारोह, गीतों पर खूब झूमें, देखिए VIDEO - Bihar News

By

Published : Mar 5, 2023, 10:13 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में पत्रकारों का होली मिलन समारोह का आयोजन (Holi In Patna) किया गया. होली मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार के साथ युवा पत्रकार भी सम्मिलित हुए. एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. होली मिलन समारोह में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए. होली में होली गीत फगुआ न हो तो मजा नहीं आता है. पत्रकारों के द्वारा कई होली गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया गया. पनिया लाले ला से लेकर गोरिया करके सिंगार अंगना में पिसेली हरदिया जैसे तमाम होली गीतों पर पटना के पत्रकार नाचते झूमते नजर आए. युवा पत्रकारों ने किया है यह सराहनीय कदम है .जहां पर लोग एक साथ मिलकर गिले-शिकवे भूलकर काम करते हैं तो इससे समाज में अच्छा संदेश जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details