hindu new year: छपरा में सवा लाख दीप जलाकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत, जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा शहर - छपरा में रामनवमी शोभा यात्रा
छपराः छपरा में आज बिहार दिवस के अवसर एवं चैत्र नवरात्र के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रमुख कार्यक्रम छपरा के पंकज सिनेमा रोड में हुआ. श्री राम शोभायात्रा समिति के द्वारा बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के सभी लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में चैत्र नवरात्र के अवसर ढोल नगाड़े बजाकर आरती की गई. इस अवसर पर सवा लाख दीप से पूरे शहर को सजाया गया. पूरा शहर जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से श्री रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गयी. काफी भक्ति पूर्ण माहौल देखने को मिला. लोगों ने श्री राम, हनुमान जी और माता सीता की आरती की. लोगों ने अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर दीए जलाए और हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया. छपरा की सभी गलियों, सड़कों और मोहल्लों में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. शहर के विभिन्न मंदिरों में आज काफी भीड़ लगी रही. लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की.