बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Healthy Baby Show कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शिशु विभाग के डॉक्टर बोले- मां का दूध है बच्चों के लिए अमृत - मां का दूध है बच्चों के लिए अमृत

By

Published : Aug 5, 2023, 11:10 PM IST

पटना: विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर आज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जीरो से 6 महीने तक के बच्चे को माँ का दूध ही सर्वोत्तम तथा पोषक आहार है, इसे जागरूक करने के लिए कई प्रकार से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शिशु विभाग की ओर से माँ को हौसला बढ़ाने के लिये उन्हें कई प्रकार के उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें जागरूक किया गया है. जन्म से लेकर 6 महीना तक सभी माँ अपने बच्चे को जरूर स्तनपान कराए. इससे बच्चे के शरीर में बसे पोषक तत्व अमृत के समान पाया जाता है. इससे माँ के साथ बच्चे भी निरोग होते हैं. इस मौके पर शिशु विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद सिंह ने कहा की सभी माँ को जागरूक होना काफी जरूरी है. विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर माँ अपने बच्चों को दूध पिलाकर उन्हें अमृत दे रही हैं. उन्होंने अपील की है कि 0 से 6 महीना तक सभी माँ अपने बच्चों को स्तन का दूध पिलायें,ताकि माँ के साथ बच्चे भी तंदुरुस्त रह सकें. माँ का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम और अमृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details