बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

Chapra News: बिहार के 'सुदर्शन पटनायक' ने सरयू नदी किनारे बनाई हनुमान की आकर्षक कलाकृति - बिहार का सुदर्शन पटनायक

🎬 Watch Now: Feature Video

Chapra News

By

Published : Apr 6, 2023, 8:35 PM IST

छपरा: बिहार के सुदर्शन पटनायक सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर आकर्षक कलाकृति बनायी. छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से हनुमान की आकर्षक कलाकृति बनायी. अशोक की इस कलाकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. अशोक बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. उनके इसी शौक के कारण उन्हें बिहार के सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. अशोक बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. इसके साथ ही वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है. अशोक की एक खासियत और भी है कि वह एक अच्छे तैराक और गोताखोर हैं. जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन उनकी मदद लेता है. इसके साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी की तेज धार में फहराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details