बिहार

bihar

वैशाली में जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

ETV Bharat / videos

Krishna Janmashtami 2023: वैशाली में जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा - Etv Bharat Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 9:13 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकली गई. तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तक शोभायात्रा सैदपुर गणेश तक निकाली गई. इस शोभायात्रा में दर्जनों गाड़ियों के अलावे डीजे ट्रॉली के साथ कई कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. डीजे ट्रॉली में श्री कृष्णा और राधा के परिधान में कलाकार नजर आए. जिन्होंने आने बेहतरीन नृत्य कौशल से लोगों का मनमोह लिया. शोभायात्रा में बड़े-बड़े क्रेन और ट्रक पर डीजे निकली गई. जिसकी धुन पर लोग थिरकते नजर आए. स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में जन्माष्टमी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में राधा कृष्ण के साथ-साथ शिव पार्वती की जोड़ी भी नजर आई. जन्माष्टमी के मौके पर निकली गए शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बताया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर यह शोभा यात्रा यदुवंशी सेना की ओर से निकल गई है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details