Bhagalpur news: भागलपुर नगर निगम के वाहनों में लगा GPS ट्रैकिंग सिस्टम, अब नहीं चलेगी चालकों की मनमर्जी
भागलपुरःबिहार केभागलपुर में नगर निगम के 55 वाहनों पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है ताकि उसका कोई अवैध प्रयोग ना कर सके और इसके लिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से वाहन पर नजर रखी जाए. नगर निगम के मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि भागलपुर नगर निगम के वाहनों को कोई भी जनप्रतिनिधि नगर निगम में प्रयोग आने वाले वाहनों को अवैध रूप से प्रयोग ना कर सके, इसके लिए 55 वाहनों पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाई गई है. मनमर्जी से कहीं भी भागने वाले ड्राइवरों पर नकेल कसने के लिए नगर निगम प्रशासन ने वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टॉल किए हैं. इससे ड्राइवरों की मनमर्जी तो अब नहीं चलने वाली है, साथ ही नगर निगम को भी आर्थिक हानि नहीं होगी. नगर निगम प्रशासन ने यह फैसला वाहनों का अवैध प्रयोग करने और वाहनों पर नजर रखने के उद्देश्य से किया है. मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने बताया कि अभी तत्काल 55 वाहनों पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगा दिए गए हैं. धीरे-धीरे नगर निगम के सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का काम भी किया जाएगा. इस सिस्टम के लगाने से वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.