बिहार

bihar

मसौढ़ी चर्च में क्रॉस के साथ रैली निकाली गई

ETV Bharat / videos

Good friday 2023: मसौढ़ी गिरजाघर में निकाली क्रूस यात्रा, प्रभु यीशु के सात वचनों को किया आत्मसात - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Apr 7, 2023, 9:32 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी से सटे मसौढ़ी गिरिजाघर में गुड फ्राइडे के मौके पर क्रूस यात्रा निकाली गई. इस मौके पर ईसाई धर्म से जुड़े सभी धर्मावलंबी हजारों की संख्या में जुटे रहे. प्रभु यीशु के सात वचन को याद किया गया विशेष प्रार्थना शिविर का आयोजन किया.  क्रूस यात्रा के आयोजन के दौरान विशेष प्रार्थना भी हुई.  गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को प्रभु यीशु के वचन फिर से गूंज उठे. मसौढ़ी के गिरजाघर में प्रभु यीशु के बलिदान को याद करने के लिए गुड फ्राइडे पर क्रूस यात्रा निकाली गई और प्रभु के सात वचन को फिर से दोहराया गया. गिरिजाघर प्रांगण में और कैथोलिक चर्च के संयुक्त रूप से क्रूस यात्रा निकाली गई. इसमें प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाए जाने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया. यीशु को जो अमानवीय यातनाएं दी गई थी. उसका चित्र देख लोग सहम उठे वहां मौजूद हर शख्स की आंखों से आंसू छलक उठा, शांति और प्रेम के लिए प्रभु यीशु के बलिदान को मसीही समुदाय ने गुड फ्राइडे के तौर पर याद किया और विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. गिरिजाघर के पादरी फादर प्रभुदास ने विशेष प्रार्थना कराई. 
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details