Giriraj Singh कांग्रेस पर बरसे, कहा..'घंमंडिया कांग्रेस नरेंद्र मोदी को देखना नहीं चाहती' - ईटीवी भारत न्यूज
नई दिल्ली/पटना :स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस और उनके नेताओं के बयान पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश को परिवार माना, लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा नहीं मानते. वैसे लोगों ने श्राप दे डाला कि जो हमको वोट नहीं देंगे वो राक्षस होंगे. यह तो विनाश काले विपरीत बुद्धि है. पीएम किसी को राक्षस नहीं बोले, क्योंकि वह सब को अपना परिवार मानते हैं. प्रधानमंत्री ने शुरू से अभी तक परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर चोट किया गया है. इसमें विपक्ष को सहयोग करना चाहिए, लेकिन वह तो खुद परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि जिनको राशन मिल रहा है, क्या वो राक्षस है. क्या जिनको उज्जवला योजना का लाभ मिला वो राक्षस हैं. ऐसी भाषा घंमडिया कांग्रेस ही बोल सकती है. कोई जननेता या जनपार्टी ऐसी बात नहीं कह सकती है, यह सिर्फ सुरजेवाला की बात नहीं पूरी कांग्रेस ऐसी ही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लाल किला नहीं आने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह पार्टी घमंडिया कांग्रेस नरेंद्र मोदी को देखना नहीं चाहती है, उनको लगता है कि एक दलित का बेटा प्रधानमंत्री बन गया. झंडोत्तोलन के लिए विपक्ष भी साथ आती है, लेकिन इन्हें इससे कुछ लेना देना नहीं है. यह तो बस सत्ता में आना चाहती है.