New Parliament House: 'नीतीश कुमार में अगर थोड़ी सी भी आत्मशुद्धि है तो इस्तीफा दें'- गिरिराज सिंह - ईटीवी भारत न्यूज
पटनाः सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जाने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने नीति आयोग की बैठक में भी जाने का कोई औचित्य नहीं बताया. इस पर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार समझदार व्यक्ति हैं. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने की चाह रखते हैं तो अगर वह ये सब नहीं बोलेंगे तो कैसे होगा. उन्होंने कहा कि वह दिन नीतीश कुमार भूल गए हैं जब पटना में नया म्यूजियम बना रहे थे तो हाई कोर्ट ने क्या टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा था कि इस पर इतना खर्च करने की क्या जरूरत थी. गिरिराज सिंह ने कहा कि संसद भवन जर्जर हो गया था. सीपीडब्लू ने रिपोर्ट भी दी थी और यही कारण था कि नया संसद भवन बना है. नीतीश कुमार में अगर थोड़ी सी भी आत्मशुद्धि है तो हाई कोर्ट की टिप्पणी पर बोलें और वह अपने पद से इस्तीफा दे दें.