बिहार

bihar

चैती छठ को लेकर पटना में घाट तैयार

ETV Bharat / videos

Chaiti Chhath 2023: चैती छठ को लेकर गंगा तट को दुल्हन की तरह सजाया, सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य - चैती छठ 2023

By

Published : Mar 26, 2023, 8:46 PM IST

पटना:बिहार में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा का शुभारंभ हो चुका है और आज खरना है. लोग जगह-जगह प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. पटना के विभिन्न घाटों को पूरी तरीके से जिला प्रशासन के द्वारा प्रकाशमय किया गया है. लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व का खरना है और खरना के दिन भी लोग बिहार के कई हिस्सों से आकर पटना के गंगा घाट पर छठ पर्व मनाते हैं. उसी कड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा पटना के कलेक्ट्रेट घाट को पूरी तरीके से लाइटिंग कर सजा दिया गया है, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को तथा छठ व्रतियों को किसी तरह की समस्या ना हो. वहीं जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष के साथ चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं. पटना के कई घाटों को छठ व्रतियों के लिए चिह्नित किया गया है, वहीं जिन घाटों पर श्रद्धालुओं को नहीं जाना है. वहां लाल कपड़े का निशान लगा दिया गया है. साथ-साथ गंगा नदी में बैरिकेडिंग भी कर दी गई है और जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को मौजूद रहने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details