Saran News: 'छपरा ग्रामीण जंक्शन पर रुकेगी दो जोड़ी पसैंजर ट्रेन'.. निरीक्षण पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने दिया आश्वासन - Etv Bharat Bihar
सारणः बिहार के छपरा में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्रवीर रमण ने जंक्शन का जायजा लिया. गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-मशरख-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी कर रहे हैं. छपरा ग्रामीण स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना के अंतर्गत उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन के भवन सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण, यात्री भवन के सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. स्टेशन के सामने की सड़क और पार्किंग स्थल को भी देखा. महाप्रबंधक ने एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन छपरा ग्रामीण स्टेशन पर रुकने की बात कही है. उन्होंने कहा कि छपरा कचहरी स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर जिन गाड़ियों के ठहराव को खत्म कर दिया गया था उसे फिर से चालू करने की दिशा में काम हो रहा है.