बिहार

bihar

पटना में नाला सफाई कर कचरा सड़क पर फेंका

ETV Bharat / videos

Patna News: राजधानी में यह कैसी सफाई?..सड़क पर फेंक दिया नाले का गंदा पानी और कचरा - ETV Bharat News

By

Published : May 13, 2023, 11:07 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में NH-83 के पास नगर परिषद में सफाई के दौरान नाले का सारा कूड़ा कचरा और पानी सड़क पर ही बिखेर दिया गया है. इससे सड़क पूरी तरह से नाले के पानी का झील में बना गया गया है ऐसे में सब्जी मंडी के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस पर आपत्ति दर्ज की है और प्रशासन से मांग की है कि सफाई के तरीका को बदलें. अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस सफाई से हर तबका परेशान है पैदल चलना दुश्वार हो गया है वाहन चालक भी गड्ढे में गिर जा रहे हैं. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के विपक्ष की नेता रही प्रीति लता कुमारी ने भी इस पर आपत्ति दर्ज की है. प्रशासन से इस सफाई पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है  कि सफाई का तौर तरीका बदले. जब कभी नाले की सफाई होती है तो पूरा का पूरा कचरा और नाली का पानी सड़क पर ही बिखेर दिया जाता है. जिससे आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जल्दी से साफ कर लिया जाएगा और वित्तीय वर्ष में नाला सफाई करने वाले मशीन की खरीदारी भी की जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details