Betiiah News: बेतिया में कचरा डंपिंग जोन का उद्घाटन, डोर टू डोर होगा कूड़े का उठाव - Etv Bharat Bihar
बेतिया: बिहार के बेतिया मेंकचरा डंपिंग जोन का उद्घाटन किया गया. नरकटियागंज में अब शहर की तरह गावों को भी स्वच्छ बनाने को लेकर कायवाद तेज कर दी गयी है. प्रखंड में लोहिया स्वच्छता अभियान के फेज टू के तहत पंचायतों में योजना को शुरू किया गया है. सोमवार को प्रखण्ड के हरसरी पुरैनिया पंचायत में कचरा डंपिंग सेड का उद्घाटन राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह हरसरी पुरैनिया के मुखिया अजित उर्फ बाला दुबे, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ राहुल कुमार, लोहिया स्वच्छ के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राम विनय प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान सांसद ने कचड़ा अपशिष्ट प्रबंधन की इकाई के शुभारंभ के साथ ही अपने गृह पंचायत के लोगों को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के बारे में बताया. सांसद ने कार्यक्रम के संबोधन में स्वच्छता कर्मियों को डोर टू डोर कचरा का उठाव करने को कहा. मौके पर पंचायत सचिव बालेश्वर प्रसाद, तकनीकी सहायक इम्तेयाज अहमद, स्वच्छता पर्यवेक्षक शिवकुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.