बिहार

bihar

बेतिया में आग लगने से चार घर राख

ETV Bharat / videos

Bettiah News: शार्ट सर्किट से लगी आग, चार घर जलकर राख, देखें VIDEO - Bihar News

By

Published : Apr 7, 2023, 10:22 PM IST

बेतियाःबिहार के बेतिया में आग लगने से चार घर राख हो गया. घटना घटना नौतन अंचल क्षेत्र के खडृडा पंचायत के श्रीनगर धनुष्टोली की है. जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी है. इस आगलगी में 4 घर जलकर खाक हो गया है. लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी घर में कुछ नहीं बच पाया. अचानक शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में चार घर राख हो गया. इस आगलगी में लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया. आग की लपेटे इतनी भयावह थी की चार घरों में रखें सारा सामान जलकर राख हो गया है. पीड़ित गृहस्वामी जनक मुखिया, धनई महतो, भुट्टी महतो, शिवशंकर महतो और यादो लाल यादव ने बताया कि कि शुक्रवार की रात खाना खा कर जैसे ही सभी लोग सोने गए तब तक शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपेटें इतनी तेज हो गई कि घर में रखे कपड़ा, अनाज, बकरी सहित नगद जलकर राख हो गया. 
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details