Virat Ramayana Mandir : रामायण मंदिर की रखी गई नींव, महिलाओं ने गाया मंगल गीत - विराट रामायण मंदिर
पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण की धरती पर मंगलवार विराट रामायण मन्दिर की नींव रखी गई. आचार्य किशोर कुणाल, जस्टिस एस एन झा समेत हजारों लोग इस घटना के साक्षी बने. रामायण की विभिन्न घटनाओं पर आधारित विराट रामायण मंदिर का निर्माण हो रहा है. राम-विवाह की याद में विवाह भवन और धर्मशाला भी बनाए जाएंगे. इस मंदिर के नींव के मौके पर पहुंची स्थानीय महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ का गीत गाकर खुशी जाहिर की. स्थानीय महिलाओं ने कहा कि इस मंदिर से हम लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और इस मंदिर की आज बनने की शुरुआत हुई है. प्रतिदिन यहां पर शाम में आकर दीपक जलाएंगे और सुबह में आकर इस जमीन पर पूजा करेंगे. बता दें कि विश्व का सबसे बड़ा मन्दिर विराट रामायण मंदिर होगा. इसके 12 शिखर होंगे और 22 देवालय का निर्माण 3.76 लाख वर्गफुट में बनेगा. विराट रामायण मन्दिर ऐतिहासिक चंपारण की धरती पर नये इतिहास की नींव मंगलवार को पड़ गयी. पूर्वी चंपारण के केसरिया के निकट कैथवलिया-बहुआरा में रथयात्रा के दिन विजय मुहूर्त में पूजन के बाद हाइड्रोलिक रिंग मशीन से जब विराट रामायण मन्दिर के पहले भूगर्भ खंभे की ड्रिल हुई तो जय श्रीराम के नारे आसमान तक गूंज उठे.