'सरकार की नीतियों से लोग मर रहे हैं, ये नरसंहार है', जहरीली शराब कांड पर सुधाकर सिंह - ईटीवी भारत
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के जहरीली शराब पर दिए बयान पर निशाना साधा है. सुधाकर सिंह ने कहा कि ये नरसंहार है. लोग शराब पीना चाहते हैं और पी रहे हैं. वो जहर तो नहीं पी रहे हैं. आप जहर क्यों बेचवा रहे हैं. दोनों बात साफ है. जो पीना चाहते हैं वो गलत कर रहे हैं, लेकिन उनको शराब की जगह जहर कौन पिला रहा है? आखिर ये कौन लोग हैं जो जहर का व्यापार कर रहे हैं? शराबबंदी कानून पर व्यापक स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए. गुजरात में भी समीक्षा करके नियमों में संशोधन किया गया था. बिहार को भी उस रास्ते को अपनाना चाहिए. इतनी मौतें हो रही हैं पता नहीं लोगों को कैसे नींद आ रही है. (Former Agriculture Minister Sudhakar Singh) (bihar hooch tragedy) ( Sudhakar Singh On CM Nitish Kumar)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST