Bihar News : मुख्यमंत्री की घोषणा के 11 वर्ष बाद बिहार में होगी फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई - पूर्व डीजीपी अभयानंद
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के 11 वर्ष बाद पटना विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई की सुगबुगाहट शुरू हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सत्र से पटना विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू होगी. बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने बताया कि जब वो डीजीपी थे तो मुख्यमंत्री ने अनुसंधान केंद्र के प्रयोगशाला को देखा था उसके बाद आश्वासन दिया था कि बिहार में जल्द ही फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू की जाएगी. लैब स्थापित करने के लिए पटना विश्वविद्यालय से 3 सदस्य टीम गांधीनगर गई है. वहां से लेकर लौटने के बाद पटना विश्वविद्यालय से पूरी जानकारी साझा करेगी. बता दें कि एकेडमिक काउंसिल से लेकर सीने तक से कोर्स खोलने की अनुमति मिल चुकी है. पाठ्यक्रम के लिए सिलेब्स और ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस तैयार कर लिया गया है. इसमें दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. 60 सीटों पर नामांकन का प्रस्ताव है.