दीपावली पर सजा फूलों का बाजार, मंदी की मार से दुकानदार आशंकित
बिहार के मोतिहारी में दीपावली के मौके पर फूलों का बाजार (Flower market in Motihari) गुलजार हो चुका है. इस साल दीपावली में लगभग 20 से 25 लाख के फूल का व्यवसाय होने की उम्मीद है. मोतिहारी सदर के अलावा अन्य प्रखंडों के बाजार विभिन्न तरह के फूल से भरे हुए हैं. लेकिन इस साल दीपावली पर फूलों के बाजार पर मंदी की मार दिखाई पड़ रही है. फूल विक्रेताओं के अनुसार इस साल के दीपावली में फूल के व्यवसाय में हानी होने की पूरी संभावना है. फूल बाजार में गेंदा 300 का गुच्छा बिक रहा है. दरअसल दीपावली के मौके पर लोग अपने घर और प्रतिष्ठान को फूलों से सजाते हैं. जिस कारण दीपावली के मौके पर फूलों के बाजार में रौनक आ जाती है. लेकिन इस साल दीपावली के मौके पर फूलों का बाजार तो सजा है. लेकिन फूल बाजार में फूलों की बिक्री पूर्व के वर्षों के अपेक्षा इस साल काफी कम है, जबकि फूलों के रेट में इस साल कोई इजाफा नहीं हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST